महाराष्ट्र के बुलढाणा में NH-6 पर शनिवार सुबह दो यात्री बसों की टक्कर हो गई. शुरुआती जानकारी में हादसे में 6 लोगों की मौत होने की खबर है. वहीं करीब 25 यात्री घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक, हादसा बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर में रेलवे पुल पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक एक बस अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को लेकर हिंगोली लौट रही थी, जबकि दूसरी बस नागपुर से नासिक जा रही थी.
फिलहाल हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए बुलढाणा के जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बस सुबह करीब तीन बजे हादसे की शिकार हुई. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए उपजिला अस्पताल मलकापुर में भर्ती कराया था. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बुलढाणा रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की मदद की.