चंडीगढ. शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसके तहत अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को एक मांग पत्र सौंपेगा।
दरअसल, अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री मान से सिखों के मामलों में दखल न देने की अपील की है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री सिखों के धार्मिक मामलों में दखल देना बंद करें.. खालसा पंथ उनके इस व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा।’
उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर अकाली दल खालसा पंथ की धार्मिक भावनाओं के प्रतिनिधि द्वारा राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगा। उनकी सरकार द्वारा खालसा पंथ के धार्मिक मामलों में की जा रही अवैध दखल अंदाजी का विरोध किया जाएगा।
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत