अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2023 कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस कार्यक्रम में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल शामिल हुए। इंडिस्ट्रयल क्षेत्र गोविंदपुरा में दो दिवसीय माइक्रो और स्मॉल इंडस्ट्रीज के महिला-पुरुष उद्यमी और युवा एंटरप्रेन्योर के लिए एमएसएमई- स्टार्टअप कॉन्क्लेव -2023 कार्यक्रम आयोजित हुआ।

सियासतः एमपी कांग्रेस ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को लिखा पत्र- अमित शाह के भोपाल दौरे पर लगाए रोक

इस मौके पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग भारती मध्यप्रदेश के नवीन कार्यालय का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर समेत कई उद्यमी मौजूद रहे।

VIDEO: ज्योतिरादित्य सिंधिया को खटीक समाज ने भेंट किया जिंदा बकरा, बकरे को हाथ लगाकर उड्डयन मंत्री ने किया वापस

इसके साथ ही आयोजन में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 50 से अधिक स्टॉलों को देखा गया। आयोजन में अंचल में गोबर से साजो-सामान बनाने वाले उद्यमियों से लेकर इंजीनियरिंग मशीनरी, प्लास्टिक प्रोडक्ट जैसे 50 से अधिक उत्पाद बनाने वाले उद्यमियों का इस कार्यक्रम में संगम रहा है। एमएसएमई कॉन्क्लेव में स्वावलंबी मध्य प्रदेश, स्टार्टअप ईको-सिस्टम, बैंकिंग सेक्टर, एमएसएमई की योजनाएं, मध्य प्रदेश में एमएसएमई विभाग की नीतियां आदि विषयों पर विशेषज्ञ ने कार्यक्रम में अपनी बात रखी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus