रमेश्वर मरकाम,धमतरी. स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल और लल्लूराम डॉट कॉम न्यूज़ वेब पोर्टल न सिर्फ प्रदेश के राजनैतिक सामाजिक सहित तमाम घटनाक्रमों की खबरों तक ही सीमित है, बल्कि सामाजिक सराकारों के लिए भी जाने जाते हैं. इसी सोच को लेकर स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल और लल्लूराम डॉट कॉम न्यूज़ वेब पोर्टल ने मेधावी बच्चों के सम्मान का बीड़ा उठाया. इस बार मेधावी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन धमतरी जिले में छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. जिसमें मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.

इस सम्मान समारोह में साल 2017-18 में 90% अंक के साथ जिले में परचम लहराने वाले बच्चे और इसके अलावा 10 प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने अलग-अलग विधाओं में उपलब्धियां हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे धमतरी शहर के गोल्डन ग्रेवी रेस्टोरेंट में आयोजित इस गरिमामयीं समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के कलेक्टर डॉ. सीआर प्रसन्ना शामिल होंगे. वहीं इसकी अध्यक्षता स्वराज एक्सप्रेस चैनल और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन करेंगे. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर रजनीश सिंह एसपी धमतरी, रिभूराज अग्रवाल चेयरमैन आरती ग्रुप रायपुर, डॉ. विनय अग्रवाल कुलाधिपति आईएसबीएम विश्वविद्यालय, अमिताभ वाजपेयी डीएफओ धमतरी मौजूद रहेंगे.

इस दौरान डॉ.विनय अग्रवाल विद्यार्थियों और युवाओं को मोटिवेशनल स्पीच देंगे. वहीं इस कार्यक्रम में अथिति के तौर पर दीपक लखोटिया प्रधान संपादक प्रखर समाचार, रामचन्द्र मोहन माहेश्वरी चेयरमैन डीपीएस स्कूल, अनुराग महावर संचालक सिपर्स एंड स्नाकर्स, रेखा तेजवानी डायरेक्टर जीआरटी कालेज, हेमनाथ देवांगन संचालक सिहावा एक्वा, राहुल नागवानी संचालक, कुंज बिहारी साहू संचालक, मंशाराम नोहर के एस के पेट्रोल पंप, प्रांशु बजाज संचालक गोल्डन ग्रेवी, रितिक चावला पंकज प्लस गिफ्ट कॉर्नर, तल्लीनपुरी गोस्वामी एमजी टीवी मौजूद होंगे.

बता दें कि धमतरी जिले में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इस तरह के आयोजन किया जा रहा है. मेधावी रत्न  सम्मान समारोह को लेकर जिले के छात्र-छात्राओं  में काफी उत्साह का माहौल है.