Rahul Gandhi Marriage: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी का जिक्र एक बार फिर सामने आया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर हरियाणा की महिलाओं से बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक महिला राहुल गांधी की शादी के बारे में बात कर रही है.
दरअसल, कुछ दिन पहले राहुल गांधी हरियाणा पहुंचे थे. इस दौरान उनकी मुलाकात खेतों में काम करने वाली महिलाओं से हुई थी. इस दौरान उन्होंने कुछ महिलाओं की प्रियंका गांधी से बात भी कराई.
इस दौरान राहुल ने दिल्ली में अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के घर पर महिला किसानों को भोजन के लिए आमंत्रित किया था और उनसे कहा था कि सरकार ने उनका घर छीन लिया है.
दरअसल, अपना वादा निभाते हुए पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने हरियाणा के सोनीपत जिले की कुछ महिला किसानों को अपनी मां के घर बुलाया और उनके साथ खाना खाया. महिला किसान सोनिया गांधी के सरकारी आवास पर पहुंची थीं. इस दौरान सोनिया गांधी ने महिला किसानों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की.
लंच के दौरान सोनिया गांधी ने महिला किसानों से भी मुलाकात की. इस दौरान एक महिला किसान ने सोनिया गांधी से कहा कि आप राहुल जी की शादी करा दीजिए. इस पर सोनिया गांधी ने जवाब दिया कि आप लड़की ढूंढो, फिर मैं उससे शादी करा दूंगी.
बातचीत के दौरान ये बातचीत भी हुई
सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका वाड्रा से मुलाकात के दौरान हरियाणा की किसान महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण और जीएसटी पर भी चर्चा की. सोनिया गांधी के घर पहुंची महिलाएं अपने साथ देसी घी, मीठी लस्सी, घर का बना अचार लेकर आई थीं.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि कुछ खास मेहमानों के साथ मां, प्रियंका और मेरे लिए एक यादगार दिन! सोनीपत की किसान बहनों के दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर रात्रि भोज और ढेर सारी मजेदार बातें. एक साथ अनमोल तोहफे मिले- देसी घी, मीठी लस्सी, घर का बना अचार और ढेर सारा प्यार.
वीडियो में गांधी परिवार गांव की महिलाओं के साथ कुछ हल्के-फुल्के पल बिताते और उन्हें दोपहर का भोजन देते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी को यह पूछते हुए सुना गया कि क्या उन्हें खाना पसंद आया और उन्होंने पूछा कि क्या सभी ने मिठाइयाँ खाईं। वह बच्चों और लड़कियों को चॉकलेट बांटते भी नजर आते हैं.
राहुल अपनी शादी पर अपनी राय रख चुके हैं
इससे पहले हल्की-फुल्की बातचीत में राहुल गांधी ने कहा था कि जब सही लड़की आएगी तो वह शादी करेंगे. 52 वर्षीय पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि उन्हें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है.
देखिए VIDEO-
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक