पुरूषोत्तम पात्र, गरियाबंद। नियम विरूद्ध कमरा देने वाले लॉज संचालक को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पंडरा माली समाज के आंदोलन के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. देवभोग के लॉज में संदिग्ध अवस्था में मिले गुलाब बीसी के शव के मामले में कार्रवाई की गई है.

पुलिस ने लॉज संचालक विरसिंह परिहार को जेल भेज दिया है. जांच में पाया गया था कि संचालक ने रूम आबंटन करने के पूर्व तय नियम का पालन नहीं किया था. पुलिस ने मामले में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा है.

बता दें कि 3 जुलाई को कुम्हड़ाई खुर्द निवासी गुलाब बीसी की मौत लॉज के कमरा 106 में संदिग्ध हालातों में शव मिला था, जिस पर परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे. कार्रवाई की मांग को लेकर पंडरा माली समाज ने पहले 11जुलाई को फिर 28 जुलाई को बड़ा प्रदर्शन किया था.

इस प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस ने 28 जुलाई को लॉज को सील कर दिया था. आज इसके संचालक विरसिन्ह परिहार पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संचालक द्वारा नियमों का पालन नहीं किया गया था. इसलिए कार्रवाई हुई है. मामले में मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Lodge, dead body and lock-up in CG
Lodge, dead body and lock-up in CG

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus