हर कोई नहाने के बाद शरीर को पोंछने या सुखाने के लिए तौलिए का इस्तेमाल करता है, लेकिन आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि तौलिया भी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। जी हां, बार-बार बिना धोए उसी तौलिया को इस्तेमाल करने से आप बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।
इससे उल्टी, दस्त और फ़ूडपोइजनिंग जैसी समस्या हो सकती है।इसलिए जरूरी है की आप तौलिए को साफ रखें। नहाते वक्त या फिर बाहर से आकर हाथ धोने के बाद जब आप अपने तौलिए से हाथ पोंछते हैं तो कीटाणु उसी पर रह जाते हैं और नमी मिलने पर वह बहुत तेजी से बढ़ते हैं।
ऐसे में अगर आप हर दिन एक ही तौलिया का इस्तेमाल करते हैं और उसे धोते नहीं हैं तो आप कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में।
कितनी बार धोना है जरूरी
त्वचा की समस्याओं से खुद को सुरक्षित रखने का सही तरीका है कि आप अपने तौलिये को बार-बार धोएं और सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल करने के बाद धोने की सलाह देते हैं। इसलिए आप रोज नहाते हैं तो हफ्ते में दो बार अपने तौलिए को जरूर धोएं और अगर आप तौलिये का दोबारा से इस्तेमाल कर रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि यह पूरी तरह से सूखा है।इससे आप त्वचा संबंधी बीमारियों से बचे रहेंगे।
उल्टी, दस्त और फ़ूडपोइजनिंग की हो सकती है समस्या
दरअसल, तौलिए को बाकी कपड़ों की तरह बार-बार नहीं धोया जाता है और इस वजह से तौलिए में कीटाणु पनपने लगते हैं और इनका इस्तेमाल करने पर शरीर रोगी बन सकता है। इससे उल्टी, दस्त और फ़ूडपोइजनिंग जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी है आप तौलिए का इस्तेमाल करें तो यह सुनिश्चित कर लें कि वह धुला और सूखा हुआ हो। इससे कई तरह की बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है।
क्यों तौलिए को धोना है जरूरी
जब भी हम घर से बाहर जाते हैं तो विभिन्न सतहों, बैक्टीरिया, वायरस और फंगस को अनजाने में छू बैठते हैं, जो हमें दिखाई नहीं देते हैं और हमारी स्किन पर चिपक जाते हैं। ऐसे में जब आप नहाते हैं और अपने शरीर को तौलिये से पोंछते हैं तो हमारे शरीर पर चिपके सभी बैक्टीरिया उस तौलिया पर चिपक जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप समय-समय पर तौलिया धोते रहें, ताकि आप इन बीमारियों से बचे रहें।