अमृतांशी जोशी, भोपाल। सावन के पवित्र महीने में महाकाल के भक्तों को रेलवे ने बड़ी सौग़ात दी है। महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन भोपाल के बीच आज से स्पेशल ट्रेन चलेंगी। महाकाल दर्शन करने आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह ट्रेन की शुरुआत की है।
भगवान परशुराम की जन्मस्थली पहुंचे अमित शाह: ब्राह्मणों का सबसे बड़ा तीर्थस्थल है जानापाव
उज्जैन भोपाल के मध्य 10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलायी जाएंगी। जो मार्ग में मक्सी, शुजालपुर, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हॉल्ट कर गंतव्य तक पहुंचाएगी। गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन भोपाल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन आज से 28 अगस्त तक प्रति रविवार चलेगी। सोमवार को उज्जैन स्टेशन से सुबह 10 बज कर 10 मिनट पर प्रस्थान कर 2:05 भोपाल आएगी। वहीं भोपाल उज्जैन अनारक्षित स्पेशल आज से प्रति रविवार और सोमवार भोपाल स्टेशन 2:40 पर प्रस्थान करेगी और 6:35 पर उज्जैन पहुंची। इस गाड़ी में 6 शयनयान श्रेणी चार सामान्य श्रेणी दो SLRD सहित 12 कोच रहेंगे। सामान्य कोच की कमी के कारण शयनयान कोच सामान्य कोच के रूप में उपयोग किए जाएंगे।
क्या होगा समय और स्टॉपेज
उज्जैन से रविवार सुबह 10.10 पर चलेगी जो 10.52 पर मक्सी जंक्शन, 11.58 पर शुजालपुर जंक्शन, 12.43 पर सीहोर, 13.35 पर संत हिरदाराम नगर और 14.05 पर भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह लौटते वक्त सोमवार और मंगलवार को ट्रेन संख्या 09306 भोपाल से 14.40 पर चलेगी जो 15.05 पर संत हिरदाराम नगर, 15.37 पर सीहोर, 16.24 पर शुजालपुर जंक्शन, 17.29 पर मक्सी जंक्शन और 18.35 पर उज्जैन जंक्शन पहुंचेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक