प्रतीक चौहान. रायपुर. आरपीएफ के डीजी संजय चंदर (Sanjay Chander) आज अपने पद से रिटायर हो गए. उन्हें ‘संजय चंदर की जय’ नारों के साथ विदाई दी गई… इस दौरान उनकी गाड़ी को रस्सी से खिंचते हुए विदा किया गया.
आरपीएफ के एक सूत्र के मुताबिक किसी अधिकारी की विदाई में उनके नाम के साथ जय कारे करने को लेकर आरपीएफ में कोई प्रावधान तो नहीं है, लेकिन अब विभाग से उनकी ऑफिशियली विदाई में कुछ स्टॉफ भावुक हो गए होंगे और उन्होंने इस दौरान ऐसे नारे लगा दिए… ऐसा कहा जा रहा है. हालांकि उक्त वीडियो को कई बार सुनने के बाद ये स्पष्ट नहीं हो सक रहा है कि वे अधिकारी के नाम के साथ जी या सर का इस्तेमाल कर रहे है. इस दौरान उन्हें परेड में सलामी भी दी गई. बता दें कि 1988 बैच के IPS मनोज यादव अब आरपीएफ के नए डीजी होंगे. वे हरियाणा के पूर्व डीजीपी भी रह चुके है.