रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक पुलिस अफसर ने नौकरी को बाय-बाय कह दिया है। छतरपुर के लवकुशनगर में पदस्थ एसडीओपी पी एल प्रजापति (SDOP PL Prajapati) ने स्वैच्छिक रिटायरमेंट मांगा था। जिसे शासन ने मंजूर कर दिया है।

आदिवासी युवा महापंचायत में कमलनाथ बोले- मैं बल और शक्ति लेने नहीं बल्कि देने आया हूं, कन्हैया ने सरकार पर साधा निशाना

एक अगस्त को एसडीओपी पूरन लाल प्रजापति की सेवानिवृत्ति होगी। कहा जा रहा है कि वह राजनीति में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वो पन्ना जिले की विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ के सम्पर्क में होने की भी चर्चा है।

Read More: निशा बांगरे ने कमलनाथ से की मुलाकात: कांग्रेस से लड़ सकती हैं चुनाव, छुट्टी नहीं मिलने पर डिप्टी कलेक्टर के पद से दिया था इस्तीफा

बता दें कि इससे पूर्व लवकुशनगर एसडीएम निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा किया था। बांगरे ने विभाग के प्रमुख सचिव पर 25 जून को उनके घर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छुट्टी नहीं देने और धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था। बाद में उन्होंने कमलनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके राजनीति में उतरने की अटकलें लगाई जा रही है।

अफसर को सियासत पसंद: नौकरी छोड़ पॉलिटिक्स में कदम रखेंगी ये डिप्टी कलेक्टर, संविधान को साक्षी मानकर की थी शादी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus