दिनेश शर्मा सागर। विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है। प्रदेश के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है। सामाजिक कार्यक्रम हो या धार्मिक मंत्री भार्गव पूरे तल्लीन होकर अपनी भागेदारी निभाते है। एक बार फिर ऐसे ही एक धार्मिक कार्यक्रम में गोपाल भार्गव अलग अन्दाज में नजर आए।

केंद्रीय मंत्री पटेल ने दिग्विजय पर साधा निशाना, संगठन के निकम्मेपन वाले बयान पर कहा- अपने चश्मे का नंबर बढ़वा ले तो ठीक रहेगा     

गढ़ाकोटा स्थित ताजिया मैदान पर 6 करोड़ 31 लाख की लागत से बनने जा रहे ब्रिज पुल निर्माण के शिलान्यास समारोह एवं मुस्लिम समाज के द्वारा आयोजित मुहर्रम पर्व कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हुए।
इस दौरान मुस्लिमों ने ताजियों की सवारी निकालकर अखाड़ों के साथ प्रदर्शन किया।

MP में होगा कीर समाज के कल्याण बोर्ड का गठन: CM शिवराज बोले- मां पूरी बाई की जयंती पर दिया जाएगा ऐच्छिक अवकाश

मंत्री भार्गव भी अपने आप को रोक नहीं पाए और मुस्लिमों के साथ मिलकर हाथ में लेजम थामकर घुमाते हुए प्रदर्शन करते नजर आए। उन्होंने यहां जमकर तलवारबाजी भी की। गोपाल भार्गव ने ट्वीट करके कहा कि, आज गढ़ाकोटा नगर में शहर मुस्लिम कमेटी द्वारा मुहर्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ तथा गढ़ाकोटा शहर में पुलिस चौकी से तिलक वार्ड तक नाले पर 631.43 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus