रायपुर। अजीत जोगी की जाति के मसले पर सोमवार से न्यायिक गतिविधियों में काफी तेज़ी आ जाएगी. इस मामले के मुख्य याचिकाकर्ता संतकुमार नेताम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की जाएगी. जबकि मंगलवार को अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव याचिका की अंतिम सुनवाई है.
संतकुमार नेताम ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने अपना वकालतनामा दिल्ली भिजवा दिया है. संतकुमार नेताम ने ये कदम अजीत जोगी के सुप्रीम कोर्ट से स्टे लेने की ख़बरों के बाद उठाया है. गौरतलब है कि बिलासपुर हाईकोर्ट में भी संतकुमार नेताम ने जोगी के स्टे लेने से पहले कैविएट दाखिल कर दिया था.
हांलाकि जोगी इस वक्त दिल्ली से चंडीगढ़ और अजमेर के दौरे पर हैं. जोगी खेमा इस मामले में बेदह गोपनीयता बरत रहा है. इस बात को लेकर दूसरे पक्षकार बेदह सतर्क हैं. हांलाकि कानून के जानकार बताते हैं कि इस बात की संभावना कम है कि अगर जोगी सुप्रीम कोर्ट में हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की याचिका दाखिल करें तो कोर्ट उसे स्वीकार करे.
कानून के जानकारों के मुताबिक हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में ही अपील करने का प्रावधान है.