पुरूषोत्तम पात्र, गरियाबंद। उदंती सीता नदी अभ्यारण्य में आए दिन नए मेहमानों का पता चल रहा है।इस बार फिर 4 नए मेहमान की पुष्टि अभ्यारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन ने किया है।उन्होंने बताया की,तस्वीर बर्ड वाचर अभिनंदन तिवारी ने अपने कैमरे में कैद किया है।तिवारी इसी जिले के पंडूका के निवासी हैं. तिवारी ने इससे पहले भी कई पक्षियों की तस्वीर अपने कैंमेरे में कैद किया है.
दरअसल, उदंती सीता नदी अभ्यारण्य में आए दिन नए मेहमानों का पता चल रहा है. इस बार फिर 4 नए मेहमान की पुष्टि अभ्यारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन ने किया है. उन्होंने बताया कि तस्वीर बर्ड वाचर अभिनंदन तिवारी ने अपने कैमरे में कैद किया है. तिवारी इसी जिले के पंडूका के निवासी हैं. तिवारी ने इससे पहले भी कई पक्षियों की तस्वीर अपने कैंमेरे में कैद किया है.
Indian Eagle Owl की तस्वीर
Fork tailed drongo की तस्वीर
Ashy Prinia की तस्वीर
Jerdons Leafbird की तस्वीर
clicked by Photographer : Abhinandan Tiwari
अभिनंदन तिवारी ने अपने कैमरे में Indian Eagle Owl, Fork tailed drongo, Jerdons Leafbird और Ashy Prinia की तस्वीर कैद की है. अभ्यारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन ने इसकी पुष्टि की है. ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.
बता दें कि गरियाबंद जिले के देवभोग स्थित उदंती सीतानदी अभयारण्य में इसके पहले दुर्लभ हॉर्नबिल पक्षियों की चहचहाहट से गुलजार था. यहां ऊंची पहाड़ी वाले इलाके कूल्हाड़ीघाट, आमामोरा और ओढ़ में हॉर्नबिल खूब देखे जा रहे थे. 4 ट्रैकरों की निगरानी में मौजूद पक्षी को पर्यटक भी देख सकते हैं.
हॉर्नबिल पक्षी आमतौर पर एक ही साथी के साथ रहते हैं. जब मादा बच्चों को जन्म देती है, तब इन बच्चों को पालने के लिए वो 3 महीने तक घोंसले में ही खुद को कैद कर लेती है. नर हॉर्नबिल चोंच से खाना खिलाता है. अगर किसी वजह से नर वापस घोंसले में न लौटे, तो मादा बच्चों के साथ ही घोंसले में मर जाती है.
जिस तरह से इंसान खुद के लिए घर ढूंढते हैं, उसी तरह से हॉर्नबिल पक्षी भी अपने लिए आशियाना तलाशते हैं. वे पेड़ की डालियों को खोदकर अपना घोंसला बनाते हैं. मादा हॉर्नबिल बच्चों को पालने के लिए करीब 3 महीने के लिए खुद को घोंसले में कैद कर लेती है. घोंसले के मुहाने को मिट्टी की दीवार से बंद कर लेती है. इस दौरान सिर्फ एक छेद खुला रहता है, ताकि घोंसले में सांस लेने के लिए हवा आ सके और नर हॉर्नबिल चोंच द्वारा खाना दे सके.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक