अजय नीमा, उज्जैन। आज के समय जहां बेरोजगारी चरम पर है। युवा योग्यता अनुसार नौकरी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने एक अनुकरणीय पहल की। चिंतामन रोड स्थित अथर्व होटल में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया। इस आयोजन में करीब 1500 युवक-युवतियों को रोजगार मिला।

छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने किया सुसाइड: परिजनों ने विशेष समुदाय के युवक पर लगाए आरोप, सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

मेगा जॉब फेयर आयोजन में स्थानीय और राष्ट्रीय सहित करीब 60 कंपनियों ने भाग लिया। करीब 7000 युवक-युवतियों ने नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। इनमें से कंपनियों ने डेढ़ हजार युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार विभिन्न पदों के लिए हाथों हाथ चयनित किया। चयनित युवाओ को सांसद फिरोजिया ने अपने हाथों से ऑफर लेटर देकर शुभकामनाएं दी। वहीं युवाओं ने नौकरी मिलने पर सांसद फिरोजिया को धन्यवाद देकर आभार जताया।

महाकाल की सवारी को लेकर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार: शोएब बोला- मुझसे गलती हो गई, माफी मांगता हूं

उच्च शिक्षा मंत्री भी रहे मौजूद

आयोजन में विशेष रूप से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी पहुंचे और उन्होंने भी युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में पहली बार किसी जनप्रतिनिधि द्वारा बेरोजगारी को लेकर चिंतित होते हुए अपने स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया है।

रोजगार लोक वेबसाइट लॉन्च

सांसद फिरोजिया ने बेरोजगारों को नौकरी आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए रोजगार लोक वेबसाइट भी लांच की है। इस वेबसाइट के जरिए युवा कभी भी अपना आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए कंपनियां उन्हें जरूरत पड़ने पर नौकरी का ऑफर दे सकती है।

पीएम, सीएम को दिया श्रेय

सांसद फिरोजिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर हाथ में काम देने के लिए प्रयासरत हैं, उन्हीं की प्रेरणा से उन्होंने जॉब फेयर का आयोजन किया है। मेगा जॉब फेयर में जिस तरीके से सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिला है। उसी तरह से उनका प्रयास है कि युवाओं को नौकरी के लिए नहीं भटकना पड़े, इसीलिए रोजगार लोक वेबसाइट भी लांच की है।

‘370 को कांग्रेस ने बच्चे की तरह पाला’: इंदौर में अमित शाह कार्यकर्ताओं से बोले- लड़ाई के लिए तैयार हो जाओ, प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाना है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus