अमृतसर में ब्यास दरिया का जलस्तर बढ़ने लगा है। जिला प्रशासन ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार दरिया में पानी का स्तर 740 गेज के साथ येलो अलर्ट पर पहुंच गया है।

दरिया में इस समय 90 हजार क्यूसिक पानी है। पिछले एक सप्ताह से ब्यास में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।

दरिया रावी से भी अजनाला के कई गांवों में पानी आने का खतरा है। रावी का जलस्तर अधिक होने के कारण दरिया पार के गांव पहले ही खाली करवाए जा चुके है।

मंत्री कुलदीप धारीवाल ने शनिवार को इलाकों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात भी की। उन्होंने 15 अगस्त तक सभी बाढ़ग्रस्त इलाकों की गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हैं।


पंजाब में दो अगस्त से भारी बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग ने पंजाब में दो व 3 अगस्त के लिए ज्यादातर जिलों में तेज गरज व चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले दो दिन यानी सोमवार व मंगलवार को कुछ जगहों पर ही हल्की मध्यम बारिश पड़ेगी। उधर पंजाब में मौसम शुष्क रहने के चलते तापमान में 1.3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। सबसे अधिक 36.4 डिग्री का पारा पटियाला का रहा।

Water level of Beas river increased in Amritsar, district administration issued alert in nearby villages