राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कुशवाहा समाज (Kushwaha Samaj) को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने सागर (Sagar) जिले में कुशवाहा समाज के लिए मंदिर बनाने की घोषणा की है। सीएम ने मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ की राशि दी। महात्मा ज्योतिबा फुले (Jyotirao Phule) की जयंती पर अवकाश देने का ऐलान किया है। साथ ही राजधानी भोपाल में समाज के छात्रों के लिए छात्रावास और उज्जैन में अधूरी धर्मशाला का काम पूरा करने की बात कही है।
सोमवार को भोपाल के दहशरा मैदान में कुशवाहा समाज के महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम शिवराज सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की है। सीएम ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सागर जिले में कुशवाहा समाज का मंदिर बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने समाज को 10 करोड़ का चेक भी सौंपा है।
इसके साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर अवकाश देने का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने घोषित किया था महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी स्कूल में पढ़ाई जाएगी। उसे पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। हमारा समाज भोला है लेकिन अन्याय नहीं सहता। अशोक चक्र कुशवाह समाज की देन है।
सीएम शिवराज ने कहा कि चन्द्रगुप्त मौर्य ने इस धरती से अंग्रेजो को खदेड़ दिया था। मैं वचन देता हूं आपकी पगड़ी और कुशवाह समाज की शान कभी कम नहीं होने दूंगा। भोपाल में समाज के छात्रों के लिए छात्रावास बनाया जाएगा। इसके अलावा उज्जैन में अधूरी धर्मशाला का काम पूरा किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक