चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर के विजय नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आज अंतरराज्यीय फर्जी मार्कशीट (fake marksheet) बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने गिरोह के सदस्यों के साथ यह गोरखधंधा पिछले 5 सालों से करते आ रहे थे। आरोपियों द्वारा अब तक 1 हजार से अधिक फर्जी मार्कशीट बनाए जा चुके हैं। जिसे लेकर अब पुलिस अन्य पहलुओं पर पूछताछ कर रही है।

दरअसल, विजय नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दिनेश तिरोले उम्र 40 पिता सेवकराम तिरोले निवासी गणेशधाम कालोनी खंडवा नाका और मनीष राठौर निवासी उज्जैन अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी मार्कशीट 8वीं, 10वीं, 12वीं, बीएएमएस और अन्य प्रकार के फर्जी मार्कशीट तैयार करते हैं। आरोपी लोगों से लाखों रुपए लेकर मार्कशीट देते थे। इस मामले में डीसीपी अभिषेख आनंद द्वारा एक टीम बनाई गई। टीम ने आरोपियों को घर में दबिश देकर उन्हें धर दबोचा। उनके घर से पुलिस  से करीब 50-60 फर्जी मार्कशीट जब्त किए हैं, जो कि दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत अन्य राज्यों और यूनिवर्सिटी के नाम से बनाई गई थी।

MP में दिनदहाड़े सरपंच का अपहरण: परिजनों ने पंचायत के लोगों पर लगाए आरोप, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

आरोपियों ने सैंकडों लोगों को 8वीं, 10वीं, 12वीं, बीएएमएस और अन्य प्रकार की फर्जी मार्कशीट बेचकर करोड़ों रुपए कमाई की थी। मामले में आरोपी के साथ और भी कई लोग जुड़े है। इस संबंध में आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद इस मामले में कई बड़े नाम सामने आने की संभावना पुलिस द्वारा जताई जा रही है।

TRANSRER BREAKING: MP में 23 CMO का तबादला, कई जिलों के अधिकारी बदले, देखिए आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus