कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में फर्जी नर्सिंग कॉलेज (Fake Nursing College) मामले में आज हाईकोर्ट (High court) में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने सरकार (Government) की अब तक कार्रवाई के लिए असंतुष्ट जताते हुए सख्त टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार का यही रवैया रहा तो मामले को सीबीआई (CBI) को सौंपने पर विचार करेंगे। हाईकोर्ट की ग्वालियर (Gwalior) खंड पीठ में चल रहे 40 मामले अब जबलपुर (Jabalpur) हाईकोर्ट में सुने जाएंगे।

Read more: पूर्व विधायक की मौत के 3 दिन बाद ड्राइवर ने लगा ली फांसीः भगवत सिंह पटेल की भी हुई थी संदिग्ध मौत, चालक के सुसाइड के बाद कड़ी प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ रही

चीफ जस्टिस की बैंच ने आज हुई सुनवाई में आदेश दिए कि- ग्वालियर बेंच में चल रहे 40 मामले जबलपुर बेंच में सुने जाएंगे। हाईकोर्ट ने सरकार की अब तक की कार्रवाई से असंतुष्ट जाहिर की है। कहा कि यही रवैया रहा तो पूरा मामला सीबीआई को सौंपने पर विचार करेंगे। सुनवाई के दौरान पूर्व रजिस्ट्रार और नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्यौरा पेश किया। याचिकाकर्ता ने करवाई को कमजोर बता दोषी अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। नर्सिंग काउंसिल द्वारा याचिका खारिज कर मामले का पटाक्षेप करने का आवेदन खारिज कर दिया। मामले में 1 हफ्ते बाद फिर सुनवाई होगी। लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई हुई।

Read more: जूनियर डॉक्टर की सुसाइड से फैली सनसनीः आंध्रा की रहने वाली डॉ मेडिकल कॉलेज में कर रही थी पीजी, बैंगलोर से परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus