भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग (पीएचई) में पिछले 5 सालों के दौरान सरकारी धन का गलत इस्तेमाल की शिकायत खुद सरकार के वित्त विभाग ने अपने ऑडिट के दौरान पकड़ी है। इस मामले में पीएचई विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाकर सप्ताह भर के भीतर इसकी रिपोर्ट सरकार ने तलब की है। करीब साढे 16 करोड़ रुपये की राशि का गबन 70 से ज्यादा फर्जी खातों के जरिए किया गया है। इस पूरे घटनाक्रम में विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत साफ तौर पर नजर आ रही है। मामला आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा गठित स्टेट सर्विलेंस टीम द्वारा पकड़ा गया है। इसके बाद वित्त विभाग ने संयुक्त संचालक वित्त की देखरेख में जांच करने के निर्देश जारी किए हैं।
ग्वालियर के पीएचई के अधीक्षण यंत्री वीके छारी ने 5 सदस्यों की टीम का गठन किया है। इसमें संभागीय लेखा अधिकारी राजेंद्र मीणा, वीरेंद्र सिंह पाल, आरसी मिश्रा, बृजेंद्र यादव को नामित किया है। मुख्य अभियंता आर एल एस मौर्य ने इस मामले में संधारण खंड क्रमांक एक में हुए घोटाले के बाद परिक्षेत्र के सभी कार्यपालन यंत्रियों को निर्देश जारी किए हैं कि वह अपने कार्यालय में पिछले 5 सालों में हुए भुगतान की जांच करें और इसका प्रतिवेदन भी उन्होंने तलब किया है। पता चला है कि वेतन और एरियर के आहरण से जुड़े महत्वपूर्ण और जिम्मेवारी वाले कार्य में विभागीय अधिकारियों ने बाहर के व्यक्तियों को काम पर लगा रखा था ।
Read more: बड़ी खबरः आदिवासियों पर दर्ज वन अपराध को वापस लेगी एमपी सरकार, पीसीसीएफ ने भेजा एक्शन प्लान
उनका वेतन भुगतान भी संबंधितों द्वारा निजी स्तर पर किए जाने की खबर है। सरकारी महकमे में निजी लोगों से कार्य इन लोगों ने लिया और किस तरह से उन्हें भुगतान किया इसका जांच रिपोर्ट में ही खुलासा हो सकेगा। पता चला है कि वेतन और एरियर के नाम पर पीएचई के कार्यपालन यंत्री संधारण खंड क्रमांक 1 के दफ्तर में 16 करोड़ 42 लाख 13हजार रुपए की गड़बड़ी हुई है। इसके लिए दफ्तर में पदस्थ स्टाफ ने कार्यालय के कर्मचारियों के खातों के नंबर को कई बार बदलकर अपात्र लोगों के खाते में मैप कर दिया और फिर भुगतान निकाल लिया।
जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि फर्जी भुगतान के बिलों को डीडीओ स्तर पर किस अधिकारी या कर्मचारी ने क्रिएट और एप्रूव किया था। यह रिपोर्ट कलेक्टर और वित्त विभाग को भी भेजी जानी है। सरकार के वित्त विभाग द्वारा पकड़ी गई करोड़ों की गड़बड़ी को लेकर अब विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है। इस जांच के दायरे में कई अधिकारी और कर्मचारी आ रहे हैं। जिन्होंने फर्जी भुगतान के लिए आंख मूंदकर पिछले 5 साल काम किया और सरकार को करोड़ों के राजस्व की हानि पहुंचाई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक