चंडीगढ़. अगले साल तक पंजाब के कई रेलवे स्टेशन नई लुक में दिखाई देंगे। यह सब अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के जरिए मुमकिन होगा। रेल मंत्रालय ने इस योजना के तहत पंजाब के 30 रेलवे स्टेशन चिह्नित किए हैं।

इन स्टेशन्स को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। आधुनिकीकरण की यह योजना अंबाला व फिरोजपुर रेलवे मंडल के अधीन पूरी होगी। अंबाला मंडल के अधीन 13 रेलवे स्टेशन जबकि फिरोजपुर मंडल के अधीन 17 रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होगा।

अधिकारियों की मानें तो फिरोजपुर मंडल के अधीन कई रेलवे स्टेशन्स का कार्य शुरू किया जा चुका है जबकि अंबाला मंडल के स्तर पर कार्य स्वीकृति लेने व टैंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कोशिश है कि साल 2023 के अंत तक कागजी औपचारिकताएं पूरी की ली जाएं और 2024 तक सभी रेलवे स्टेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि फिरोजपुर मंडल के स्तर पर उम्मीद है कि साल 2024 के मध्य तक करीब आधा दर्जन रेलवे स्टेशन का कार्य मुकम्मल भी कर लिया जाएगा।
Amrit Bharat Station Scheme