एनके भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जमीन विवाद में हत्या की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला भिंड (Bhind) जिले से सामने आया है। यहां जमीन विवाद के चलते दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
MP News: 15 लाख रुपए का 1 क्विंटल गांजा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
घटना एडोरी थाना क्षेत्र के बिलौनी गांव की है। यहां रहने वाले कुंवर सिंह पिता भगरी लाल जाटव उम्र 40 साल सुरेंद्र सिंह तोमर की बटाई पर जमीन लेकर खेती करता था। मंगलवार को वर्तमान सरपंच एलकार सिंह गुर्जर, सूरा गुर्जर, भूरा गुर्जर पिता प्रकाश गुर्जर निवासी बीलोनी, भूरा निवासी रते का पुरा और राहुल गुर्जर निवासी रानीपुरा जिला मुरैना ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। परिजन उसे गोहद अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
नाबालिग बच्चों को बेची शराब, आबकारी अधिकारी ने ठेकेदार को जारी किया नोटिस
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में मृतक के रिश्तेदार और पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मामले में आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ धारा 302,147,148,149, 323, 294, 506,34 और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक