धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के बस स्टैंड में आज बस मालिकों और एजेंटों के बीच विवाद हो गया। विवाद में जमकर लाठियां चली, जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। विवाद की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। इस दौरान दोनों पक्षों का विवाद पुलिस के सामने चलता रहा। किसी तरह से पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस बात को लेकर हुआ विवाद
बताया जाता है कि बस स्टैंड पर आए दिन एजेंटों द्वारा बस मालिकों से विवाद किया जाता है, जबकि प्रदेश में एजेंट वाली प्रथा बंद है। इसके बाद भी जिला मुख्यालय पर अवैध रूप से एजेंट बसों की एजेंसी चला रहे हैं। इसी कारण आए दिन विवाद होता रहता है। आज भी बस मालिकाें और एजेंटों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले।
जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत सोमवार शाम को हुई थी, जब एक बिना परमिट की बस पर सवारी बैठाई जा रही थी। इस बात को लेकर बस मालिक और एजेंटों के बीच विवाद हुआ और मामला कोतवाली थाने तक पहुंच गया था। इस मामले में पुलिस ने शिकायती आवेदन ले लिया था। इसके बाद आज फिर दोनों पक्ष भिड़ गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बल पहुंची।
एजेटों द्वारा बिना परमिट चलाई जा रही बस
बस मालिक कांतू सर्राफ ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया उनकी सभी बसों के परमिट है और अपने तय समय पर बस स्टैंड से चलती है, लेकिन एजेंटों के द्वारा बिना परमिट की बसों को भी बस स्टैंड से चलवाया जा रहा। परमिट की बसों के समय में इन बसों में जबरन सवारी बैठाई जा रही है और मना करने पर विवाद किया जाता। एजेंटों द्वारा सभी बस मालिकों से जबरन वसूली की जा रही। अवैध वसूली की शिकायत कई बार करने के बाद भी कुछ नहीं होता। बताया गया कि विवाद में बस मालिकों के खिलाफ मामले दर्ज कर दिए जाते हैं।
MP VIRAL VIDEO: चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, मुंह में मारी लात, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल
दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया, लेकिन तब तक दोनों पक्षों को चार लोग जख्मी हो गए थे। जिन्हें इलाज के पुलिस तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों में विवाद होते ही यात्रियों में भगदड़ की स्थिति बन गई। बस मालिकों के बीच यह पहला विवाद नहीं है, इसके पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं। बस स्टैंड पर आए दिन बस मालिकों और एजेंटों के विवाद के कारण आम लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करते। बस स्टैंड पर किसी भी दिन कोई बड़ा विवाद हो सकता है।
Morena News: थाना प्रभारी ने कटवा दिए कई हरे-भरे पेड़, अधिकारियों ने दिए जांच के निर्देश
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक