65 लाख परिवारों को मिल रही बिजली आधे दाम.. बघेल सरकार ने किया ऐसा काम...
आज के समय में, कई सुविधाओं के लिए आम नागरिकों को महंगी बिजली इस्तेमाल करना पड़ता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में बिजली के दाम में बहुत राहत मिली है...
दरसल, छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली बिल हाफ योजना है जिसके तहत उपभोक्ताओं को आधे पैसे ही देने पड़ते हैं..... इस योजना से 65 लाख से ज्यादा परिवारों को रियायती बिजली का लाभ मिल रहा है
छत्तीसगढ़ में 1 मार्च 2019 से बिजली बिल हाफ योजना लागू की गई. इससे उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर 50 प्रतिशत की छूट मिली...
400 यूनिट तक बिल हाफ
पहले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट पर 4.50 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत प्रति यूनिट बिजली खपत पर 2.50 रुपए....
बिजली बिल योजना से लाभान्वित 41.94 घरेलू बिजली उपभोक्ता, 16.82 लाख BPL बिजली उपभोक्ता, 6.26 लाख से ज्यादा किसान शामिल...
राज्य में इस योजना से अब तक 3767 करोड़ की बिजली उपभोक्ताओं को उनके बिलों में राहत दी गई है