Rajasthan News: राजधानी जयपुर में चुनावी पारा अब चढ़ने लगा है। सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई में बीजेपी सड़क पर उतर गई है। बीजेपी ने आज मंगलवार को ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत एक बड़ा प्रदर्शन किया।
बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जयपुर में यह अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन है। प्रदर्शन के दौरान सचिवालय पहुंचने से पहले पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी देखने मिली।
बीजेपी नेताओं का कहना था कि वह सचिवालय जाकर ज्ञापन देना चाह रहे थे। मगर पुलिस ने लगातार लाठीचार्ज और वॉटर कैनन किया जिसमें हमारे कई नेताओं को चोट लगी है। सचिवालय घेराव के दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि हम बस ज्ञापन देने आए हैं लेकिन सरकार लाठी बरसा रही है।
राठौड़ ने कहा कि आज के प्रदर्शन में आया एक-एक कार्यकर्ता गहलोत सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेगा। राजस्थान की जनता अब सीएम अशोक गहलोत के दोनों पैरों में बंधी पट्टियां खोलने का काम करेगी। उन्होने आगे कहा कि आज सतीश पूनिया, सीपी जोशी को चोट भी आई है। प्रदर्शन के दौरान घायल कार्यकर्ताओं को उपचार के लिए SMS अस्पताल, ट्रोमा सेंटर में ले जाया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…
.