ग्रेटर नोएडा. शहर की पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी में रहने वाले सेवानिवृत प्रबंधक और उनकी पत्नी से 11 लाख 30 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया. दंपती से एक मोबाइल ऐप के माध्यम से निवेश कराकर शुरूआत में मुनाफा दिया. इसके बाद मोटा पैसा निवेश कराकर रकम को हड़प लिया गया.
सूरजपुर कोतवाली को दी शिकायत में यशवीर कृष्ण नन्दा ने बताया कि उन्हें गूगल के जरिये एक चेन्नई की एक कंपनी की जानकारी मिली थी. कंपनी के प्रतिनिधि ने क्रिप्टो माइनिंग में कम निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया. इतना ही नहीं कंपनी द्वारा लोगों को जाल में फंसाने के लिए गुरुग्राम के एक नामी होटल में बुलाकर बड़ा आयोजन किया गया.
इसमें बताया कि क्रिप्टो माइनिंग में कैसे निवेश करें. इसके लिए कंपनी ने एक मोबाइल ऐप भी उपलब्ध कराया. कंपनी के बताए अनुसार दंपति ने पैसा निवेश करना शुरू किया तो शुरुआत में मुनाफा दिया गया. इसके बाद अधिक मुनाफे का झांसा देकर करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपए की ठगी की गई.