बठिंडा. एचएमईएल गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी अपनी सीएसआर पहल के तहत 42 सरकारी स्कूलों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।
इस योजना के दूसरे चरण में जिले के सरकारी स्कूलों से 11 छात्रों का चयन किया है, जिन्हें आईआईटी व एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई परीक्षा की तैयारी दिल्ली में सीएसआरएल की तरफ से करवाई जाएगी। इनके रहने खाने, पढ़ने व किताबों तक का पूरा खर्च एचएमईएल उठाएगा।
इसी क्रम में जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों की उच्चशिक्षा में आर्थिक तंगी रुकावट न बने, इसके लिए एचएमईएल ने सेंटर फॉर सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड लीडरशिप सीएसआरएल के साथ नवंबर 2022 में भागीदारी की थी।
एचएमईएल ने सीएसआरएल के इस प्रोग्राम से जुड़कर इसके पहले चरण में साल 2022 में जिले से दो छात्रों का चयन कर उन्हें दिल्ली में कोचिंग दिलवाई थी, जो जेईई मेंस क्लीयर कर चुके हैं और अब कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर रहे हैं।
सीएसआरएल की तरफ से आयोजित परीक्षा में इस बार 22 स्कूलों के 600 छात्रों ने भाग लिया था। इनमें से 11 छात्रों का चयन किया गया है। इनमें पांच बठिंडा मैरिटोरियस स्कूल, एक भुच्चो कलां सरकारी स्मार्ट स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय से तीन, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंगी कलां और शहीद संदीप सिंह सरकारी स्कूल परसराम नगर के एक-एक छात्र शामिल हैं। इन्हें अब दिल्ली में सीएसआरएल जेईई मेंस व जेईई एडवांस की तैयारी करवाएगा ताकि वह देशें के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेकर उच्च शिक्षा हासिल कर सकें। इस योजना का सरकारी स्कूल से 12वीं में 75 फीसदी से ज्यादा अंक लेने वाले और सालाना पांच लाख से कम आय वाले ही लाभ हिस्सा ले सकते हैं।
- छत्तीसगढ़: रेलवे ट्रैक पर बाइक चलाना पड़ा महंगा, ट्रेन की ठोकर से तीन लोग नदी में गिरे, दो गंभीर रूप से घायल
- Bihar Teachers: मास्टर साहब ध्यान दें! अब सेल्फी लेकर लगेगी हाजिरी, एक दिसंबर से ही होगी शुरुआत
- Sambhal Jama Masjid Survey: UP में हुई हिंसा पर भड़की संत समिति, कहा- ‘घटनास्थल पर डालेंगे डेरा’, VD शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान
- संभल में कब संभलेगी स्थिति? 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा की गई बंद, नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित
- IPL 2025 Mega Auction: सबसे महंगे बिके यह 5 गेंदबाज, लिस्ट में कई धुरंधर शामिल, कौन है नंबर 1 ?