Rajasthan News: जयपुर . दो-तीन दिन के ब्रेक के बाद फिर प्रदेश में तेज बरसात होने के आसार हैं। मौसम केंद्र के अनुसार बांग्लादेश तट के पास उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है। यह सिस्टम अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल की तरफ आगे बढ़ेगा। इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून के पुन: सक्रिय होने की संभावना है।

बीसलपुर में पानी की आवक

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते बांध से जलापूर्ति व वाष्पीकरण में हो रही पानी की निकासी के बाद मामूली बढ़ोतरी जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान कुल 4 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें