मनी पासवान, बलरामपुर. तेज रफ्तार सवारियों से भरी बस उड़ो नदी के नीचे जा गिरी है. जिससे बस में सवार 6 लोग घायल हो गए है. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. जहां इनका इलाज जारी है. विजयनगर थाने इलाके का मामला बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर से विजयनगर की ओर जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराई. उसके बाद यह बस हवा में झूलने लगी. घटना के समय बस में कई यात्री सवार थे. घटना के बाद आप-पास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल सवारियों को बाहर निकालने में मशक्कत करने लगे. साथ इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस भी देरी न करते हुए घटना स्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया.
बस पुल के नीचे गिरते ही एक हिस्सा पुल में औऱ दूसरा हिस्सा जमीन में टीका हुआ है. जो पुल पर लटक रहा है. घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई जिसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.