रायपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में बस चंद महीने ही बचे हैं. ऐसे में सीएम बघेल ने दक्षिण विधानसभा से चुनावी आगाज कर दिया है. सीएम बघेल ने दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान श्रीराम की पूजा की. इतना ही नहीं बारिश में भीगते हुए मुख्यमंत्री ने मठ की परिक्रमा की. सात ही महंत रामसुंदर दास से आशीर्वाद लिया.
बता दें कि, मुख्यमंत्री ने दूधाधारी मठ के पास ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुआत की है. इसी दौरान सीएम बघेल दक्षिण विधानसभा की जनता से भी मिले. इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री बघेल कुछ घरों में पहुंचे और कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर जनता से फीडबैक लिया. इसी तरह रायपुर के 4 विधानसभा के 70 वार्डों में यह अभियान चलेगा.
दरअसल, कांग्रेस अब तक दक्षिण सीट नहीं जीत पाई है. दक्षिण विधानसभा भाजपा का अभेद किला साबित हुआ है. दक्षिण विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल विधायक हैं.
मुख्य भूपेश बघेल आज दोपहर में दूधाधारी मठ पहुँचे. यहां उन्होंन भगवान श्रीराम-जानकी की पूजा की. बारिश के बीच उन्होंने मठ की परिक्रमा की और मठ के महंत राम सुंदर दास से आशीवार्द लिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें