जगदलपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए है. राष्ट्रपति चित्रकोट रेस्ट हाउस में ही पूरी रात रुके थे. आज उन्होंने जगदलपुर स्थित स्वर्गीय बलिराम कश्यप शासकीय मेडिकल कॉलेज भवन का फिता काटकर लोकार्पण किया है. 308.26 करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई मंत्री मौजूद रहे. उसके बाद राष्ट्रपति मंच से आम सभा को सम्बोधित करने पहुंचे हुए है. जहां से वो रमन सरकार की ‘संचार क्रांति योजना’ यानी स्काई योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत 45 लाख महिलाएं और 5 लाख छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे. यानी कुल मिलाकर 50 लाख स्मार्टफ़ोन बांटने की योजना है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री रमन सिंह इस योजना की शुरुआत करेंगे. वहीं मंच से ही कुछ महिलाओं और छात्राओं को स्मार्टफ़ोन देंगे. बता दें कि यह योजना चुनावी साल में छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे बहु प्रतीक्षित योजना मानी जा रही है.
स्व. बलीराम कश्यप शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में उपलब्ध सुविधाए.
-कॉलेज भवन
इस 4 मंजिला भवन का कुल निर्मित क्षेत्रफल 19919 वर्ग मीटर है. भवन में आवश्यकतानुसार 100 छात्रों के अध्ययन के लिए एमसीआई के मापदंडानुसार निर्माण किया गया है.
-ऑडिटोरियम भवन
यह भवन 500 सीटर एमसीआई के मापदंडानुसार निर्मित है. जिसमें साउंड एवं एकॉस्टिक का कार्य प्रगति पर है.
– हॉस्टल भवन
परिसर में कुल 9 हॉस्टल भवन है. गर्ल्स हॉस्टल (132 सीटेड) 2 नग, जूनियर रेसिडेंट हॉस्टल महिला (48 सीटेड) 1 नग, नर्सेस हॉस्टल (132 सीटेड) 1 नग, बालक हॉस्टल (132 सीटेड) 2 नग, जूनियर रेसिडेंट हॉस्टल पुरुष (48 सीटेड) 1 नग, इंटर्न हॉस्टल महिला (65 सीटेड) 1 नग, इंटर्न हॉस्टल पुरुष (65 सीटेड) 1 नग, का निर्माण किया गया है.
– आवासीय भवन
-गेस्ट हाईस
-सेंट्रेल वर्कशाप एंव स्टोर
-लाऊंड्री
-मारच्चुरी
-एसी प्लांट रुम
-इलेक्ट्रिक प्लांट रुम एंव सब स्टेशन
-इस अत्याधुनिक भवन में सुगम संचालन है. ई.पी.ए.बी.एक्स पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगे हुए है.
-सतत निगरानी हेतु 60 नग सीसीटीवी कैमरा एक अग्नि से सुरक्षा हेतु फायर फाइटिंग सिस्टम स्थापित है.