मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले में डेंगू (Dengue) एक बार फिर से पैर पसारने लगा है. डेंगू के डंक से अब तक 6 लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं 16 अन्य मरीज संदिग्ध बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के टाउनशिप क्षेत्र में एक ही परिवार के 2 सदस्य और नेहरू नगर के दो लोगों के एलाइजा टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 2 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बीमारी को लेकर अब भी गहरी नींद में हैं.
डेंगू जैसी बीमारी भिलाई दुर्ग वासियों के लिए एक भयानक त्रासदी से कम नहीं है. क्योंकि दुर्ग जिले में साल 2018 में डेंगू से सिर्फ दो माह में ही 55 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं छह हजार से अधिक लोग इससे चपेट में आये थे. मृतकों में अधिकतर संख्या बच्चों की थी. भिलाई नगर निगम का स्वास्थ्य अमला प्रभावित क्षेत्रों में सफाई कार्य में जुटा है. दूसरी ओर अपने सफाई ठेका कराने में विलम्ब करने वाली बीएसपी प्रबन्धन का स्वास्थ्य अमला लकीर का फकीर बना हुआ है. लेकिन इन सबके बीच जिम्मेदार जिला स्वास्थ्य अधिकरियों द्वारा कोई पहल नहीं की गई है. वार्डों में जागरूकता, स्वास्थ्य शिविर, सर्वे जैसे इंतेजाम विभाग द्वारा किये जाने थे. शायद एक बार फिर मासूमों की मौत का इंतजार है.
भिलाई निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा का कहना है कि स्थिति सामान्य है, निगम द्वारा वर्तमान में नगर निगम भिलाई के माध्यम से नालियों की सफाई टेमीफास वितरण कर प्रभावित इलाकों में सफाई व्यवस्था में सुधार की जा रही है. निगम द्वारा बारिस में जल जमाव के कारण पनपने वाले एडिस मच्छर से बचने के ऑयल का छिड़काव किया जा रहा है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें