सी.एम. मान आज लुधियाना पहुंचे हैं जहां उन्होंने लुधियाना के लोगों को बहुत ही खास सौगात दी है। सी.एम. मान ने सुपर सेक्शन कम जेटिंग मशीन को हरी झंडी दी है।
उन्होंने आज म्यूनिजिसील कार्पोरेशन लुधियाना को 50 ट्रेक्टर दिए हैं जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लाइव होकर दी है कि लुधियाना के लोगों को अत्याधुनिक मशीनें समर्पित की हैं। शहर में सफाई के लिए सुपर सेक्शन कम जेटिंग मशीनें दी गई हैं। लुधियाना पहुंच सी.एम. मान ने 101 करोड़ रुपए के चैक सौंपे हैं।
उन्होंने 25000 गरीब लोगों को मकान बनाने के लिए 101 करोड़ रुपए का चैक दिया है। पी.एम.ए.वाई के तहत उन्होंने गरीब लोगों को चैक सौंपे हैं।
इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता हर समय टेक्स देती हैं। अगर पब्लिक टेक्स देती है तो पंजाब का खजाना कैसे खाली हो सकता है। उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि असल में नीयत साफ होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि खजाना भी वही है, वहीं पंजाब है और वहीं अफसर हैं, सरकार ने कोई नोटों की मशीन थोड़े बना ली है। सी.एम. मान ने कहा कि उन्होंने बस लीकेज बंद कर दी है जो किसी रिश्तेदार के घर या इधर-उधर जाती थी।
उन्होने वह सब लीकेज बंद करके मुंह खजाने की तरफ कर दिया और खजाने का मुंह आप लोगों की ओर कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह भी उसी खजाने से काम ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त जो ट्रेक्टर दिए गए हैं वह कूड़ा उठाने, नए पौधे लगाने, पौधों को पानी लगाने, मोहल्ले में बागबानी से संबंधित वृक्ष लगाने आदि के लिए काम आएंगे।
- मंत्री रत्नेश सदा ने किया नियोजन मेला का उद्घाटन, सहरसा के बेरोजगार युवाओं में जगी आशा की नई किरण
- नाराजगी की खबरों के बीच एकनाथ शिंदे का बड़ा फैसला, दिल्ली चुनाव को लेकर किया ये ऐलान
- Rajasthan News: पाली जिले में तेंदुए का हमला, बाइक सवार दो युवक घायल
- Rudraksh Dharan: कमजोर ग्रहों को मजबूत करता है रुद्राक्ष, 1 से 14 तक कौन सा ग्रह धारण करना चाहिए और कब…
- हवस इतनी कि… 80 साल की बुजुर्ग महिला से युवक ने किया रेप, जानिए हैवानियत की हैरान कर देने वाली वारदात