स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौर पर पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार को ब्रायल लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद पर खेलेगी. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज को 1-0 और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा चुकी है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारत की युवा ब्रिगेड टी20 सीरीज में भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. बेशक मेजबान टीम टेस्ट और वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाई हो, लेकिन उसे टी20 प्रारूप में कम नहीं आंका जा सकता. विस्फोटक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) को एक मामले में पीछे छोड़ सकते हैं. वह दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली से आगे निकलकर दूसरे नंबर पर आ सकते हैं.
बता दें कि, स्टार बल्लेबाज कोहली को टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. वे और रोहित शर्मा अब सीधा एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे. पूरन के पास भारत और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली को पीछे छोड़ने का पूरा मौका है. पांच मैचों की टी20 सीरीज 13 अगस्त को खत्म होगी. सीरीज का अंतिम दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. भारत और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शीर्ष पर काबिज हैं. उन्होंने 22 पारियों में 693 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर कोहली हैं, जिन्होंने 13 पारियों में 570 रन बनाए. तीसरे नंबर पर पूरन हैं जो इस सीरीज में शामिल है. उन्होंने 15 पारियों में 416 रन बनाए हैं.
दरअसल, बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन अभी भी भारत के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं. लेकिन दोनों देशों की बात करें तो वह कोहली से अभी 154 रन पीछे हैं. 27 वर्षीय पूरन अभी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में भी उनका बल्ला खूब चला था. पूरन अगर भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 155 रन बनाते हैं तो वह कोहली को पीछे छोड़ देंगे और दोनों देशों के बीच टी20 में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. पूरन ने जिम्बाब्वे में हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वॉलीफायर में बल्ले से गदर मचाया था. हालांकि, उनकी टीम क्रिकेट इतिहास में पहली बार विश्वकप के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही. विंडीज टीम को अपने विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन से भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें