नोएडा. एसटीएफ ने लोगों से ठगे 750 करोड़ रुपये चीन भेजने वाले साजिशकर्ता निखिल को हरियाणा के नारनौल से गिरफ्तार किया है. ये रकम ऐप के जरिए लोगों से ऐंठी गई थी. आरोपी ने दो कंपनियों के जरिए रकम चीन भेजी थी.
पिछले 10 महीने से उसकी तलाश जारी थी, आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. नोएडा एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार आरोपी ठग गिरोह के सरगना में से एक है. ठगी से जुड़ी 22 कंपनियों का वह निदेशक है. इनमें से कुछ कंपनियों की जांच भोपाल, तेलंगाना और अन्य राज्यों में चल रही है. इन कंपनियों के माध्यम से देशभर में लोन ऐप, ट्रेडिंग ऐप और गेमिंग ऐप के माध्यम से लोगों से ठगी की गई.
उसकी दो कंपनियों फ्लैश कैश और ट्रैक फाइंड की जांच नोएडा एसटीएफ कर रही थी. इनमें फ्लैश कैश से 350 करोड़ और ट्रैक फाइंड के माध्यम से 400 करोड़ रुपये चीन भेजे गए. एसटीएफ ने गिरोह की अहम कड़ी रहे चीन के तीन नागरिकों ली योंग, हेलई और हूहुईंग के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.