नेहा केसरवानी, रायपुर। भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र समिति आज से पार्टी के घोषणा पत्र को तैयार करने जनता की राय जानने अभियान शुरू किया. कार्यक्रम के लिए बीजेपी के सभी जिलों के अध्यक्ष और प्रमुख पदाधिकारी एकात्म परिसर पहुंचे थे. पूजा-पाठ के बाद सुझाव पेटियों का वितरण किया गया.

भाजपा प्रदेश प्रभारी माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत कई दिग्गजों ने दीप प्रज्वलन कर अभियान की शुरुआत की. इसके साथ ही जिला पदाधिकारियों को सुझाव पेटियों का वितरण करेंगे.

घोषणा पत्र अभियान में 32 लोगों की टीम काम करेगी. सांसद विजय बघेल ने कहा कि सबके विचार से भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र बनेगा. पौने 5 साल तक लोगों ने हड़ताल के मंच में समय बिताया हैं. न्यायालय से मंत्रालय तक कर्मचारी-मितानिन हड़ताल में रहे. उन्हें भाजपा मुक्ति दिलवाएगी.