संदीप शर्मा, विदिशा। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (National Child Protection Commission) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो (Priyanka Kanungo) बुधवार को विदिशा जिले (Vidisha district) के लटेरी पहुंचे। यहां उन्होंने छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या करने वाली नाबालिग (minor suicide) लड़की के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाते हुए पुलिस सहित प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया। कानूनगो ने पुलिस की FIR को कमजोर बताया।
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने पॉक्सो के तहत मामला दर्ज नही किया जिसे उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नाबालिग के मामले में पॉक्सो की धाराएं नही लगाई जाना एक गंभीर लापरवाही है। कानूनगो ने DSP या उससे उच्च स्तर के अधिकारियों से मामले की जांच कराने के निर्देश दिए है, ताकि जांच प्रभावित ना हो सके।
वहीं पीड़ित परिवार की जमीन पर आरोपी और उसके परिजनों ने जो कब्जा किया है उस पर 24 घण्टे के अंदर कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश उन्होंने दिए है। साथ ही पीड़िता को न्याय दिलाने के मामले को लेकर चक्काजाम कर रहे प्रदर्शन में शामिल 6 लोगों पर भी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी, जिसमे एक नाबालिग लड़का भी शामिल था। इस पर भी जांच करने को कहा है।
गौरतलब है कि विगत दिनों लटेरी में आमिर नाम के लड़के से परेशान होकर एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। प्रियंका कानूनगो ने मृतक लड़की के परिजनों से लंबी चर्चा कर घटना की जानकारी ली। इस दौरान लटेरी प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर सारे मामले पर कड़ी नाराजगी दर्ज की है।
बता दें कि 12वी में पड़ने वाली नाबालिग की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार से बापिस लौटकर अपने मकान की दीवार पर, यह मकान बिकाऊ का इश्तेहार लिख दिया था, तबसे ही इस मामले ने तूल पकड़ रखा है। मृतक नाबालिग के पिता और चाचा ने आरोपी मुस्लिम युवक आमिर सहित परिजनों के डर के चलते मकान बेचकर कही और चले जाने का मन बना लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक