Rajasthan Crime News: अजमेर में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। फेसबुक फ्रेंड ने दोस्ती की आड़ में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर आरोपी ने शादी का वादा किया और शादी का झांसा देकर आरोपी देहशोषण करता रहा।

जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट की और फरार हो गया। धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार आदर्श नगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने शिकायत में बताया कि जून 2021 में फेसबुक पर शशि नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। यह दोस्ती प्यार में बदल गई और मिलना होने लगा।

युवती ने आरोप लगाया है कि जुलाई 2021 में आरोपी शशि ने खुद की मां को बीमार बताकर उससे 3 हजार रुपए ले लिए। बाद में मां की दवाइयों के लिए भी 2 हजार के लिए।

आदर्श नगर स्थित एक होटल में उसके साथ रेप किया। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा उससे करीब 1.70 लाख रुपए हड़प लिए और उसका देहशोषण करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें