रोहित कश्यप, मुंगेली. 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से जिले में आम जनजीवन जहां अस्त-व्यस्त है तो वहीं यह बारिश आमजनों के लिए आफत की बारिश भी साबित हो रही है. शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के नदी-नालों का जल स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों के घरों में भी पानी घुस रहा है. साथ ही किसानों के खेतों में इस कदर पानी भरा हुआ है जैसे मानो खेत नहीं तालाब हो. जाहिर है खेतों में आवश्यकता से अधिक जलभराव फसल के उत्पादन पर प्रभाव डालेगा. यही वजह है कि इस बात को लेकर किसानों को इसकी चिंता भी सताने लगी है.

मुंगेली नगर के शिक्षक नगर में जलभराव

मुंगेली नगर पालिका के शिक्षक नगर में पानी निकासी का पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के चलते वार्ड तालाब में तब्दील हो रहा है. इसके साथ ही लोगों के घरों में पानी घुस रहा है, जिससे वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सोढार, धरमपुरा, निरजाम सहित कई गांवों में भरा पानी

जिला पंचायत कार्यालय से लगे सोढार गांव में बाढ़ के पानी की निकासी नहीं होने की वजह से एनएच रोड से गांव जाने वाला मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है. बाढ़ का पानी रोड के ऊपर से लेकर गांव में और लोगों के घरों में इस कदर भरा है कि चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पीडबल्यूडी सड़क पर पानी निकासी के लिये डाला गया पाइप बहुत नीचे दबा हुआ है. जब पहली बार यह सड़क 35-40 वर्ष पूर्व बना था तभी पाइप पुलिया लगा था. इसके बाद सड़क 2 से 3 बार बन गया परंतु पाइप को ऊपर नहीं उठाया गया, जिससे सड़क ऊंची और पाइप नीचे हो गई है. इस वजह से पानी का निकासी नहीं हो पाता.

इस सड़क पर दो तीन जगहों पर रपटा/पुलिया निर्माण की आवश्यकता है. इसी तरह फरहदा, निरजाम सहित मुंगेली विकासखंड व जिले के कई गांव बाढ़ से प्रभावित है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा बाढ़ से आर्थिक नुकसान भी लोगों को झेलना पड़ रहा है.

हेल्पलाइन नंबर

इधर जिले में लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों को राहत देने बाढ़ में फंसे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 7489583575 जारी है. बाढ़ प्रभावित लोग इस नंबर से सम्पर्क कर जिला प्रशासन से मदद ले सकते हैं.

कलेक्टर ने जलभराव की स्थिति का लिया जायजा

इधर कलेक्टर राहुल देव ने आज जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने मुंगेली शहर के खड़खड़िया नाला सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. वहीं मुंगेली विकासखण्ड के आगर नदी में उफान की जानकारी मिलने पर ग्राम छटन पहुंचे और जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

उन्होंने नालियों की साफ-सफाई के साथ ही बारिश के पानी से जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होने के लिए अधिकारियों से चर्चा की. कलेक्टर ने ग्राम छटन में आगर नदी में उफान के कारण पुल के ऊपर से पानी बहाव की स्थिति की जानकारी ली और ग्राम के सरपंच, जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर चर्चा करते हुए कहा कि पुल के ऊपर जल बहाव होने की स्थिति में एहतियात के तौर पर पुल को पार न करें. नदी-नालों के किनारे छोटे बच्चों को जाने से जरूर रोकें. कलेक्टर ने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी भी ली तथा अधिक से अधिक लाभ लेने प्रेरित किया.