Vastu Tips: घर की इन जगहों पर न लगाएं विंड चाइम, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

घर में विंड चाइम लगाना बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसकी मधुर ध्वनि से पूरे घर का माहौल अच्छा होने के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी अधिक पैदा होती है

अगर आप अपने बेडरूम में भी विंड चाइम लगाने की सोच रहे तो नौ रोड वाली ही लगाएं। ऐसा करने से दांपत्य जीवन हमेशा खुशहाल रहेगा।

पूजा घर या फिर किचन में विंड च्वाइंस न लगाएं। क्योंकि इन जगहों पर इसे लगाने से घर में रहने वाली महिला के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के दरवाजे या फिर बड़े कमरे में छोटी विंड चाइम न लगाएं। माना जाता है कि ऐसा होने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर नहीं निकल पाती है।

कभी भी विंड चाइम को ऐसी जगह न लगाएं, जिसके नीचे आप बैठे या फिर गुजरे। क्योंकि ऐसी जगह पर लगाने से घर की तरक्की पर बुरा असर पड़ता है।

अगर लोहे की विंड चाइम लगा रहे हैं, तो पश्चिम या फिर उत्तर दिशा में लगाएं। वहीं लकड़ी की लगा रहे हैं तो दक्षिण या फिर पूर्व दिशा की ओर लगाएं।

WATCH MORE 

आपको भी चाहिए जीवन में सफलता, तो करें ये कारगर उपाय …