Zomato share price: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. जोमैटो (Zomato) के शेयर शुक्रवार को रॉकेट बन गए हैं. कंपनी के शेयर शुक्रवार को 14 पर्सेंट की तेजी के साथ 98.39 रुपये पर पहुंच गए हैं.
जोमैटो (Zomato) ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही यानी कि अप्रैल-जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया. कंपनी का रेवेन्यू भी पहली तिमाही में सालाना आधार पर करीब 70.9 प्रतिशत बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये रहा. Zomato ने एक साल पहले की समान तिमाही में 186 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. जबकि एक साल पहले की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,414 करोड़ रुपये रहा था. पहली तिमाही में मुनाफा दर्ज करके सबको हैरान करने के साथ ZOMATO का स्टॉक ब्रोकरेज हाउस को पसंद आ रहा है. जेफरीज, एचएसबीसी और यूबीएस ने इस पर बुलिश नजरिया अपनाया है.
जोमैटो के शेयरों को 130 रुपये तक का टारगेट (Zomato share price)
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने जोमैटो के शेयरों को 130 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं, ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि जोमैटो (Zomato) हमारे टॉप पिक में है. ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयरों को 115 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जोमैटो के शेयरों में मार्च तिमाही के नतीजों के बाद से 35 पर्सेंट का उछाल आया है और शेयरों में तेजी बनी रह सकती है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने जोमैटो के शेयरों को 110 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने बाय रेटिंग के साथ कंपनी के शेयरों को 110 रुपये का टारगेट दिया है.