लखनऊ. विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने जब विधायक विधानभवन आएंगे तो उन्हें बदला हुआ नजारा दिखेगा. विधानभवन के प्रथम तल पर ही उन्हें डिजिटल कारिडोर दिखेगा. इसमें सदन की तमाम गतिविधियों व विधानसभा का इतिहास लाइव दिखेगा.

यह कारिडोर डिजिटल विथिका का हिस्सा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अगस्त को डिजिटल विथिका का उद्घाटन करेंगे. विधानसभा में ही मुख्यमंत्री भाजपा विधानमंडल दल के नवीनीकृत कार्यालय तैयार हो गया है. इसका लोकार्पण भी उसी रोज होगा जबकि सपा विधानमंडल कार्यालय के सौन्दर्यीकरण का काम अगले सत्र से पहले हो जाएगा. विधानसभा की कार्य प्रक्रिया व संबंधित नियमावली तैयार हो गई है.