जीएस भारती, सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं वेंटिलेटर पर आ गई है। जिला अस्पताल (District Hospital) में मरीजों को अब स्ट्रेचर तक नहीं मिल रहा है। ऐसे में मरीजों को परिजन उन्हें हाथों से उठाकर ले जाने में मजबूर हैं। ऐसे ही दो मामलों का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हाल ही में सीहोर जिला अस्पताल को बेतहर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूसरे नंबर पर चयनित कर अवार्ड दिया गया था, लेकिन यहां की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। यहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के हाल बेहाल हैं। यहां आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही है, जिससे मरीज परेशान है। ऐसे ही दो वीडियो जिला अस्पताल सीहोर से सामने आए हैं। एक वीडियो में एक महिला मरीज के स्ट्रेचर नहीं मिलने पर परिजन अपने हाथों से उठाकर गंभीर हालत में वार्ड तक ले जा रहे हैं।

MP में जहरीली गैस से पिता-पुत्र की मौत: कुएं के बोरवेल से मोटर निकालने के दौरान हुआ हादसा, एक युवक की हालत गंभीर

दूसरे वीडियो में मरीज जिस कुर्सी पर बैठकर आराम करते हैं, उसी कुर्सी को उठाकर गंभीर हालत में एक मरीज को ले जाया जा रहा है। यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस मामले में सिविल सर्जन प्रवीर गुप्ता ने कहा कि व्हीलचेयर और स्ट्रेचर हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है। मरीजों को जो अवस्था हुई है उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी

शिक्षा के मंदिर में ‘बेशर्मी’, VIDEO: कॉलेज में युवती ने बॉयफ्रेंड को गुलाब देकर किया प्रपोज, दोनों ने डांस भी किया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus