हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट को इंदिरा आवास योजना का लुटेरा बताया। कहा कांग्रेस के शासनकाल में 50 हजार से एक लाख इंदिरा आवास योजना के घर बनते थे। उसमें से ज्यादातर मुख्यमंत्री अपने क्षेत्र में ले जाते थे और मुख्यमंत्री से छीन झपट कर तुलसी सिलावट जैसे मंत्री अपनी विधानसभा में ले आते थे, और अपने कार्यकर्ता या भाई भतीजे का आवाज बनवा दिया करते थे। आम आदमी को अपने हाथ कुछ नहीं लगता था।
इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस द्वारा चलाई गई इंदिरा आवास योजना पर जमकर सवाल खड़े किए इसके साथ ही उन्होंने मंत्री तुलसी सिलावट पर भी तंज कसते हुए कहा इंदिरा आवास के घर तुलसी सिलावट जैसे मंत्री छीन कर झपट कर अपने विधानसभा में ले जाते थे और उसमें भी पावरफुल सरपंच तुलसी सिलावट की जेब से छीन कर अपने कार्यकर्ता के या अपने भाई घर बनवा दिया करते थे लेकिन सामान्य गरीब को योजना में आवास नहीं मिलता था। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देशभर में इंदिरा आवास बनें उनकी संख्या होती थी 50, हजार से 1 लाख और हिंदुस्तान जैसा देश जिसमें केवल ग्रामीण क्षेत्र में 19 करोड़ 40 लाख परिवार रहते हैं।
उसमें एक लाख आवास बनें उसमें कितने आवास ग्रामीणों को मिल सकता है कितने लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकता है। फिर जब उन 1 लाख आवासों का बंटवारा प्रारंभ होता था उसमें जो राज्य का मुख्यमंत्री होता था सर्वाधिक हिस्सा अपने क्षेत्र में ले जाता था। मुख्यमंत्री के हिस्से में भी कुल मिला करके उस प्रदेश में जितने आवास बने होते थे। वहां भी तुलसी सिलावट जैसा मंत्री होते थे वह छीन करके झपट करके जो यहां आधा हिस्सा अपने विधानसभा क्षेत्र में लेकर आ जाता थे। तुलसी जी अगर हजार 500 मकान लेकर आ जाते थे उसमें भी इतने सारे सरपंच और मुखिया जो ज्यादा पावरफुल होते थे। वह तुलसी जी की जेब से निकाल कर ले जाता थे। मुखिया जी को 3-4 मकान सरपंच जी को 3-4 मकान हिस्से में आते थे। वह देखता था कि अपने किस कार्यकर्ता का घर बनवा दूं जो बूथ पर बैठने वाला है या मेरे भाई भतीजे के घर बनवा दूं। सामान्य गरीब व्यक्ति भुसावल के लिए हमेशा टकटकी लगाकर आशा दृष्टि से देखता था। देखता देखता रह जाता था, 70 साल केवल इसी व्यवस्था के चलते बीत गए ।
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी की तुलना भगवान शिव से की। मंत्री तुलसी सिलावट ने सांसद को देखते हुए कहा कि सावन का महीना है शंकर जी, आपका दिन है, पूरे राष्ट्र में सावन का महीना चल रहा है। शेखावत जी यह वह शंकर जी हैं जिन्होंने पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित किया। ऐसी तुलसी और शंकर की जोड़ी है जैसे शिव और ज्योति की जोड़ी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक