शिखिल ब्यौहार, भोपाल। वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कम होगा। भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) ने रेलवे बोर्ड को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है।

GMC की डॉ. अरुणा कुमार के खिलाफ अब फैकल्टी मेंबर्स ने खोला मोर्चा: MTA को पत्र लिखकर की बर्खास्त करने की मांग, प्रताड़ित और गाली-गलौज करने के लगाए आरोप

भोपाल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि 33 प्रतिशत किराया कम करने को लेकर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।आगे का निर्णय रेलवे बोर्ड से होगा। साथ ही कई रूट पर वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज बढ़ाने पर भी मंथन हो रहा है। बता दें कि किराया अधिक होने से वंदे भारत ट्रेन आधी खाली जा रही है।

स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल: जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिला स्ट्रेचर, हाथ में उठाकर और चेयर में लिटाकर ले जाने का VIDEO VIRAL

11 स्टेशनों का होगा कायाकल्प

डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि भोपाल रेल मंडल के 11 स्टेशनों का कायाकल्प भी होगा। आगामी 06 अगस्त को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे। हरदा, बानापुर, इटारसी, नर्मदापुरम, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, गुना, रुठियाई, ब्यावरा राजगढ़ और शिवपुरी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। करीब 300 करोड़ की लागत से इन स्टेशनों की सूरत बदलेगी। राज्यपाल मंगू भाई पटेल समेत सीएम शिवराज सिंह चौहान और सांसद अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

घर में बना रहा था नकली खाद-बीज: कृषि विभाग के अफसरों ने छापा मारकर किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में रॉ-मटेरियल और 3 मशीन जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus