Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर रायपुर रेलमंडल ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान रायपुर डिवीजन के ADRM आशीष ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास होंगे. देशभर में 508 रेलवे स्टेशन बनाए जांएगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के कई रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है. रायपुर मण्डल में रायपुर, दुर्ग, तिल्दा नेवरा, भिलाई में 958 करोड़ की लागत से कायाकल्प होगा.
रायपुर रेलवे स्टेशन
एक ऐतिहासिक शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री 6 अगस्त को देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा.
अकलतरा रेलवे स्टेशन
इसमें बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 09 स्टेशन सम्मिलित हैं. शहर के दोनों किनारों के उचित एकीकरण के साथ स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है.
बिलासपुर रेलवे स्टशन
शहर के समग्र शहरी विकास की समग्र दृष्टि से संचालित एकीकृत दृष्टिकोण, रेलवे स्टेशन के आसपास केंद्रित है. स्टेशन भवन का डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा.
गोंदिया रेलवे स्टेशन
एक ऐतिहासिक पहल में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे ।
तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन
दुर्ग रेलवे स्टेशन
भिलाई पावर हाउस स्टेशन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक