अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) के माकड़ौन में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से हुई लूट (robbery) के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पैसा हड़पने के लिए लूट की साजिश मैनेजर ने ही रची थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से एक लाख रुपए कैश और अन्य सामान जब्त किया है।
दरअसल, 5 जुलाई को माकड़ोन थाना क्षेत्र के डेलची लिंबादित मार्ग पर स्पंदना स्पूर्ति फाइनेंस के लोन मैनेजर विष्णु पवार निवासी राजगढ़ से तीन अज्ञात बदमाश चाकू अड़ाकर रुपयों से भरा बैग लूट ले गए थे। इलके बाद मैनेजर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लूट का खुलासा कर दिया है। साथ ही 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक लाख रुपए नकद, लूट में उपयोग की गई दो बाइक और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के लोन मैनेजर को ही रुपयों की आवश्यकता थी, जिसके चलते उसने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और उनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक