नई दिल्ली. राजधानी के कई इलाकों में शुक्रवार की शाम तेज बारिश हुई. वेधशाला सफदरजंग में शुक्रवार शाम के तीन घंटे में ही 49 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई.

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी के कई हिस्सों में बूंदाबांदी की संभावाना है.

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार शाम को छह बजे के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला. यूं तो दिन के समय भी घने बादल छाए रहे, लेकिन मौसम के सिस्टम के मजबूत नहीं होने से आमतौर पर कहीं बारिश नहीं हुई, लेकिन शाम को गरज-चमक के साथ दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. बारिश के साथ जलभराव ने दिल्ली में वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. धौला कुआं, मोती बाग, चाणक्य पुरी, सी-हेक्सागन, पंजाबी बाग, दिल्ली-गुरुग्राम रोज, महरौली-बदरपुर रोड समेत कई इलाकों में वाहन जाम में फंसे रहे.