नई दिल्ली. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के रास्ते कबूतरबाजी करने वाले एक एजेंट को यात्री समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अमेरिका भेजने के लिए आरोपी सुखविंदर ने आकाश से 32 लाख रुपये लिए थे. आरोपी इससे पहले उसे अपने साथ बाकू, मलेशिया के रास्ते अजरबाइजन, मालदीप और दुबई भी ले गया था.
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने जुलाई में अलग-अलग आठ मामलों में 10 एजेंट गिरफ्तार किए हैं. डीसीपी देवेश महला ने बताया कि दुबई से आकाश को कुछ दिन पहले डिपोर्ट किया गया था. इमिग्रेशन अधिकारी ने पाया कि उसके पासपोर्ट पर 29 जून, 2021 और 20 फरवरी, 2022 के दो यूक्रेन वीजा लगे हुए हैं, लेकिन रिकॉर्ड में वह भारत से बाहर नहीं गया. इससे साफ हुआ कि यूक्रेन के दोनों वीजा फर्जी हैं.