आरिफ शेख, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) जिले की महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर (Amita Singh Tomar) ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अधिकारियों पर अनदेखी करने के आरोप लगाकर अपने पद से इस्तीफा दिया है। अमिता सिंह का आरोप है कि वह सीनियर तहसीलदार है, इसके बावजूद उन्हें पिछले 5 साल से लूप लाइन में रखा जा रहा है।

अमिता सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले निर्वाचन शाखा में और अब भू -अभिलेख में लगातार रखा जा रहा है, जबकि उनके जूनियर नायब तहसीलदारों और सहायक अधीक्षक भू अभिलेख को तहसीलदार का प्रभार देकर उन्हें अपमानित किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में वह मानसिक रूप से परेशान हैं और खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं।

MP TRANSFER: ADM-SDM को प्रभार बांटने के बाद नए सिरे से तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला, देखें आदेश

अमिता तोमर ने नए कलेक्टर संजय कुमार के लिए लिखा है कि, उन्हें नई कलेक्टर से उम्मीद थी कि वह उन्हें न्याय देंगे। लेकिन अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के बहकावे में आने की वजह से उन्होंने भी न्याय नहीं दिया है। इससे वह खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं। इसे लेकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश में नायब तहसीलदारों को तहसीलदार का प्रभार दिया गया है। तहसीलदार अमिता सिंह तोमर सीनियर तहसीलदार हैं, जो लगातार लूप लाइन में है। वर्तमान में वह भू अधीक्षक के पद पर कार्य कर रही हैं। अमिता सिंह तोमर कौन बनेगा करोड़पति में लाखों रुपये जीतकर पहले चर्चाओं में रह चुकी हैं।

हड़ताल पर एमपी के जूनियर डॉक्टर्स: स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, अपनी मांगों को लेकर किया सुंदरकांड पाठ, रीवा में छुट्टी पर लगी रोक

अमिता सिंह ने बीच में राजनीतिक बयान भी दिए थे, जिन्हें लेकर उनपर पूर्व में करवाई भी हुई थी। तहसीलदार अमिता तोमर का कहना है कि सीनियर होते हुए भी उनकी अनदेखी की जा रही है। इससे वह बेहद परेशान है इसी को लेकर वह अपमानित महसूस कर रही हैं और अपने पद से इस्तीफा दे रही है, अपमानित होकर वह नौकरी नहीं कर पाएंगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus