बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) जिले में आफत की बारिश का कहर जारी है। जिसके चलते चारो ब्लॉकों में नदी-नाले उफान पर है। इन्हीं मुश्किल हालातों में भगवान का चमत्कार देखने को मिला। ताजा तस्वीरें जबेरा ब्लॉक के रोहणी गांव की है। जहां प्राकृतिक आपदा का कहर तो बरसा, लेकिन गुरैया नदी के तट पर विराजमान बजरंगब ली की मूर्ति को हिला नहीं पाई।

जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के चलते गुरैया नदी का जलस्तर बढ़ता गया और बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए। भारी बारिश के चलते गुरैया नदी के पानी ने रोनी गांव की ओर रुख अख्तियार कर लिया। जिस कारण सारा गांव जलमग्न हो गया।

चमत्कार, VIDEO! बिना माचिस के दीपक जलाने का दावा, 104 साल की आयु में भी रामायण का अखंड पाठ करते हैं यह बाबा

इस बीच बाढ़ के कहर ने नदी के तट पर बने हनुमान जी महाराज के मंदिर (Hanuman Mandir) को भी निगल लिया। मंदिर तो धराशायी हो गई, लेकिन बाढ़ का पानी बजरंग बली की प्रतिमा (Statue of Bajrang Bali) को नहीं हिला सकी। इस वीडियो (Video) भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। वहीं लोग इसे अद्भुत चमत्कार (Miracle) मान रहे हैं।

संत मोरारी बापू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन: भगवान को चढ़ाया जल, महामृत्युंजय के मंत्रों से किया पूजन अर्चन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus